Veena Class 3 Hindi Chapter 15 Worksheet भारत
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
भारत की राजधानी का क्या नाम है?
_________________________________________
प्रश्न 2.
आप अपने देश की किन-किन नदियों के नाम जानते हैं?
_________________________________________
प्रश्न 3.
कौन-सा पर्वत भारत का मुकुट कहलाता है ?
_________________________________________
प्रश्न 4.
राम और कृष्ण कौन थे? उनके विषय में आपको क्या-क्या जानकारी है ?
_________________________________________
_________________________________________
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) आप भारत के किस राज्य में रहते हैं?
_________________________________________
(ख) अपने गाँव / शहर का नाम लिखिए ।
_________________________________________
(ग) राम और कृष्ण के अलावा किन्हीं दो अन्य महान पुरुषों या महिलाओं के नाम बताइए ।
_________________________________________
(घ) आपको भारत देश कैसा लगता है?
_________________________________________
(ङ) आप बड़े होकर देश का नाम कैसे बढ़ाएँगे?
_________________________________________
प्रश्न 2.
कविता को पढ़कर अगली पंक्ति पूरी कीजिए-
भारत तू है हमको प्यारा,
_________________________________________
मुकुट हिमालय तेरा सुंदर
_________________________________________
अन्न, फूल, फल, जल हैं प्यारे
_________________________________________
हम सदैव तेरा गुण गाएँ,
_________________________________________
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
कविता में आए समान ध्वनि (लय) वाले शब्दों के जोड़े मिलाइए-
प्रश्न 2.
निम्न चीजें भारत की किस दिशा / हिस्से में पाई जाती हैं?
प्रश्न 3.
निम्न कविता में समान ध्वनि वाला शब्द लिखकर कविता पूरी कीजिए-
भारत मेरा प्यारा देश,
सब देशों से न्यारा ___________________
हिंदू-मुस्लिम ___________________
मिलकर रहते सिख ईसाई ।
इसकी धरती उगले सोना,
ऊँचा हिमगिरि बड़ा ___________________
सागर धोता इसके ___________________
हैं इसके अलबेले गाँव ।
भाषा की बात
जब भी आप हिंदी भाषा में कोई कविता या कहानी पढ़ते हैं तो उसमें कुछ शब्द संज्ञा, कुछ सर्वनाम, कुछ क्रिया तथा कुछ विशेषण होते हैं।
प्रश्न 1.
कविता में दिए गए इन शब्दों की सही-सही पहचान कीजिए-
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों के दो-दो अर्थ हैं। एक दिया गया है, दूसरा आप लिखिए-
बौद्धिक ज्ञान
प्रश्न 1.
भारत देश से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) भारत का राष्ट्रीय ध्वज ___________________
(ख) भारत का राष्ट्रीय गान ___________________
(ग) भारत का राष्ट्रीय फूल ___________________
(घ) भारत का राष्ट्रीय पक्षी ___________________
(ङ) भारत का राष्ट्रीय पशु ___________________
प्रश्न 2.
भारत के राष्ट्रीय पक्षी का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए-
भारत को हिंदुस्तान भी कहते हैं । हमारा हिंदुस्तान सारे जहाँ में सबसे अच्छा है। भारत के विषय में और अधिक जानने के लिए दिए गए QR कोड को स्केन करें तथा इस सुंदर गीत को सुनें ।
Veena Class 3 Worksheet
The post भारत Class 3 Worksheet Hindi Veena Chapter 15 appeared first on Learn CBSE.