Quantcast
Channel: Learn CBSE
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10666

आसमान गिरा Class 4 Extra Question Answer Hindi Chapter 5

$
0
0

Teachers encourage the use of Class 4 Hindi Extra Question Answer Veena Chapter 5 आसमान गिरा Extra Questions and Answers for better language learning.

Class 4 Hindi आसमान गिरा Extra Question Answer

Class 4 Hindi Chapter 5 Extra Question Answer आसमान गिरा

NCERT Class 4 Hindi Chapter 5 Extra Questions आसमान गिरा

प्रश्न 1.
दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर चुनिए ।

एक खरगोश था। वह पेड़ के नीचे सो रहा था। अचानक जोर की आवाज हुई – धम्म ! खरगोश चौंककर उठ गया। वह बोला, “अरे! क्या गिरा ?”

खरगोश ने इधर-उधर देखा । उसे कुछ दिखाई नहीं दिया । उसे लगा आसमान गिर रहा है। खरगोश डर गया और भागने लगा।

भागते-भागते उसे एक लोमड़ी मिली। उसने पूछा, “ खरगोश भाई, कहाँ भागे जा रहे हो? जरा सुनो तो । ” खरगोश भागते-भागते बोला, “आसमान गिर रहा है, भागो! भागो! जल्दी भागो!”

लोमड़ी भी भागने लगी। आगे जाकर उन्हें एक भालू मिला। भालू बोला, “ठहरो, ठहरो! कहाँ भागे जा रहे हो?” खरगोश और लोमड़ी बोले, “ भागो! तुम भी भागो । आसमान गिर रहा है !” भालू भी उनके साथ भागने लगा। खरगोश, लोमड़ी और भालू भागते-भागते एक हाथी के पास से निकले। हाथी बोला, “अरे! सब क्यों भागे जा रहे हो? ठहरो, कुछ बताओ तो।”

(क) पेड़ के नीचें कौन सो रहा था ?
i. भालू
ii. शेर
iii. लोमड़
iv. खरगोश
उत्तर:
iv. खरगोश

(ख) खरगोश ने लोमड़ी से क्या कहा ?
i. पेड़ गिर गया भागो!
ii. बारिश आ रही है, भागो!
iii. आसमान गिर रहा है, भागो भागो!
iv. अरे! सब क्यों भाग रहे हैं?
उत्तर:
iii. आसमान गिर रहा है, भागो भागो!

(ग) “ भागो! तुम भी भागो । आसमान गिर रहा है!” यह कथन किसके द्वारा कहा गया ?
i. खरगोश
ii. भालू
iii. लोमड़ी
iv. शेर
उत्तर:
iii. लोमड़ी

(घ) खरगोश, लोमड़ी और भालू भागते-भागते किसके पास से निकले ?
i. बंदर के पास से
ii. हाथी के पास से
iii. शेर के पास से
iv. सियार के पास से
उत्तर:
ii. हाथी के पास से

(ङ) लोमड़ी ने आसमान गिरने की बात किसे बताई ?
i. बाघ को
ii. कुत्ते को
iii. भालू को
iv. शेर को
उत्तर:
iii. भालू को

प्रश्न 2.
दिए गए गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

भालू बोला, “ आसमान गिर रहा है, तुम भी भागो। ” हाथी भी भागने लगा । सब भाग रहे थे- आगे-आगे खरगोश, उसके पीछे लोमड़ी, उसके पीछे भालू और सबसे पीछे हाथी । भागते-भागते उन्हें शेर मिला। उसने पूछा, “तुम सब क्यों भागे जा रहे हो?”
हाथी बोला, “आसमान गिर रहा है। तुम भी भागो ! ” शेर ने दहाड़कर कहा, “आसमान गिर रहा है ! कहाँ गिर रहा है ? रुको।” यह सुनकर सभी जानवर रुक गए।

शेर ने पूछा, “किसने कहा आसमान गिर रहा है?” हाथी बोला, “ भालू ने कहा । ” भालू बोला, “मुझसे तो लोमड़ी ने कहा।”
लोमड़ी बोली, “मुझसे तो खरगोश ने कहा….. सबसे पहले इसी ने कहा था । ” खरगोश चुप रहा। शेर बोला, ” कहो खरगोश ! कहाँ गिर रहा है आसमान ? ” खरगोश ने कहा, “मैं पेड़ के नीचे सो रहा था वहीं धम्म से आसमान गिरा । ”

(क) हाथी को आसमान गिरने की बात किससे पता चली?
उत्तर:
हाथी को आसमान गिरने की बात भालू से पता चली।

(ख) सभी जानवरों ने भागने का क्या कारण बताया?
उत्तर:
सभी जानवरों ने भागने का कारण आसमान गिरना बताया।

(ग) खरगोश ने शेर को क्या बताया ?
उत्तर:
खरगोश ने शेर को कहा कि मैं पेड़ के नीचे सो रहा था। वहीं ‘धम्म’ से आसमान गिरा ।

(घ) शेर ने दहाड़कर क्या कहा ?
उत्तर:
शेर ने दहाड़कर सभी जानवरों को रुकने के लिए कहा।

(ङ) खरगोश क्यों चौंक गया?
उत्तर:
पेड़ से गिरे फल की आवाज़ सुनकर खरगोश चौंक गया।

प्रश्न 3.
शेर ने सभी जानवरों को आसमान न गिरने की बात कैसे समझाई ?
उत्तर:
शेर सभी जानवरों के साथ उस स्थान पर गया जहाँ खरगोश ने आवाज़ सुनी थी, तभी एक और फल ” धम्म” की आवाज़ के साथ गिरता है। सभी जानवर समझ जाते हैं कि आसमान नहीं अपितु फल गिरा था।

प्रश्न 4.
बिना सोचे-समझे सभी जानवरों का एक-दूसरे के पीछे भागना सही है या गलत? बताइए।
उत्तर:
बिना सोचे-समझे सभी जानवरों का एक-दूसरे के पीछे भागना गलत है। हमें कभी भी किसी की बात पर ऐसे ही विश्वास नहीं करना चाहिए। हमें हमेशा किसी भी विषय पर सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए ।

The post आसमान गिरा Class 4 Extra Question Answer Hindi Chapter 5 appeared first on Learn CBSE.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10666

Trending Articles